बडी लोन ऐप
बडी लोन ऐप एक ऑनलाइन लोन देने वाला ऐप है तथा हम इस ऐप को यूज़ करके रेफर एंड अर्न के जरिए पैसे भी कमा सकते हैं! हमारे जो काम होते हैं ! क्योंकि पैसों की वजह से पूरे नहीं हो पाते हम उन काम को इस ऐप से लोन लेकर पूरे कर सकते हैं! यह ऐप हमें 10,000 से लेकर 150000 तक का लोन देती है!
जैसे कि आपको अब पता चल ही गया होगा कि हम आने वाले टॉपिक में बडी लोन एप के बारे में बात करेंगे तथा उसके फायदे कुछ ऑफर और बड़ी लोन एप में अप्लाई कैसे कर सकते हैं! तथा इसमें लोन कितना मिल सकता है और कितने समय में हम पैसे जमा करवा सकते हैं इंटरेस्ट रेट कितना लगेगा तथा यह मोबाइल एप्लीकेशन सुरक्षित है या नहीं यह भी हम आपको नीचे आने वाले टॉपिक में बताएंगे !
बडी लोन ऐप क्या है ?
बड़ी ऐप एक जाना माना लोन देने वाला प्लेटफार्म है जो आधार कार्ड और पैन कार्ड के द्वारा लोन देता है यह प्लेटफार्म ज्यादातर जॉब करने वाले और बिजनेस करने वाले लोगों को लोन प्राइवेट करता है
बड़ी लोन ऐप शुरुआत कब हुई ?
बडी लोन एप की शुरुआत 22 सितंबर 2020 में हुई ! यह बी वैल्यू सर्विस प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी द्वारा लांच हुई थी ! यह नॉन गवर्नमेंट कंपनी है जो रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया और एनबीएफसी के द्वारा रजिस्टर्ड कंपनी है तथा इसका हेड ऑफिस बेंगलुरू में है!
बडी लोन ऐप का इंटरेस्ट रेट कितना है?
बडी लोन ऐप आपके लिए इंटरेस्ट रेट 11.99 % से 30% तक वार्षिक ब्याज दर पर ले सकते हैं इसके साथ ही आपको लोन राशि पर 2% प्रोसेसिंग फीस और कुछ अन्य चार्जेस देने होंगे
बड़ी लोन लेने की योग्यताएं -?
बड़ी लोन लेने के लिए आपको कुछ आपके पास कुछ योग्यताएं होनी चाहिए जैसे
- आप भारत के नागरिक होने चाहिए !
- आवेदक की आयु 18 साल से ज्यादा होनी चाहिए !
- आप सेल्फ एंप्लॉय और किसी नौकरी के के कार्यक्रम होने चाहिए !
- आप की मासिक आय 12000 से ज्यादा होनी चाहिए ! आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट भी होना चाहिए !
- केवाईसी के डाक्यूमेंट्स होनी चाहिए !
- जैसे आधार कार्ड , पैन कार्ड , बैंक डिटेल्स ,और एंप्लॉयमेंट आईडी !
- बडी लोन एप कितने प्रकार के लोन देता है ?
बडी लोन ऐप बहुत सारे लोन अपने एंप्लॉय को प्रोवाइड करवाता है जैसे
- पर्सनल लोन
- टू व्हीलर लोन
- कार लोन
- मैरिज लोन
- ट्रेवल लोन
- एजुकेशन लोन
- मेडिकल लोन
- होम लोन
- गोल्ड लोन इत्यादि
बडी लोन ऐप की विशेषताएं ?
- यह ऐप 100% ऑनलाइन प्रोसेस के माध्यम से लोन प्रदान करता है
- लोन अप्रूव होने के बाद लोन राशि को बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं
- यह सुरक्षित और काफी तेज और आसान एप्लीकेशन है
- न्यूनतम दस्तावेज के साथ आसानी से लोन ले सकते हैं बिना किसी पेपर वर्क के लोन देता है
- लोन के लिए किसी भी प्रकार की क्रेडिट हिस्ट्री यह नहीं मांगता है
- यह अब ग्राहकों को रेफर एंड अर्न के जरिए जो कि इसका एक खास फीचर है वह पैसे कमाने का मौका भी देता है
नोट :- और हां ध्यान रखें कि लोन अप्लाई करने से पहले आपको अच्छे से इंटरेस्ट रेट और प्रोसेसिंग फीस समय तथा महीने की जो किस्त आप भर रहे हैं उसको जरूर चेक कर ले इस आर्टिकल में हमने जो भी आपको जानकारी उपलब्ध कराई है वह इंटरनेट सोर्सेस और बडी लोन ऐप के जरिए है
जरुरी सुचना : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में! उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं! और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं!