Stashfin Credit Line Card से लोन अप्लाई कैसे करे 

Stashfin Credit Card Loan Kaise Le: आजकल मार्किट में बहुत सारे क्रेडिट कार्ड मौजूद है! लेकिन कुछ क्रेडिट कार्ड अपनी विशेषताओं के कारण इतने ज्यादा पॉपुलर हो जाते हैं जो हर व्यक्ति को cradit limit  के साथ क्रेडिट कार्ड ऑफर करते हैं!. 

StashFin Credit Line Card क्या है? 

 ज्यादातर लोग Stashfin App के बारे में जानते हैं ! लेकिन आपकी जानकारी के लिए बता दूं कि स्टैशफिन भारत में instant  पर्सनल personal  को ऑनलाइन और offline दोनों तरीके से लोन देने का काम करता है!. 

इस कंपनी की कई  बैंकों और फाइनेंस कंपनियों के साथ पार्टनरशिप भी है ! जो इस प्रकार है; जैसे: DCB Bank, DMI Finance, Visu Leasing & Finance Private Limited, AU Small Finance Bank, SBM Bank, Kisetsu Saison Finance (India) Private Limited आदि ! 

StashFin

Stashfin Credit Line Card से लोन apply कैसे करे 

  1. .सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर से StashFin ऐप को इंस्टॉल कर लेना है! 
  2. अपने मोबाइल नंबर की सहायता से रजिस्ट्रेशन प्रोसेस कंप्लीट करें !. 
  3. यदि आप लोन की री पेमेंट समय के अनुसार करते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट भी अच्छी मिलती है.!
  4.  अब स्टैशफिन ऐप को ओपन करना है.!
  5. यहां पर आपको Credit Card Line Apply Now का ऑप्शन दिखाई दे रहा होगा ! तो आपको इस ऑप्शन पर फील करना है. 
  6.  अब आपको अपना बैंक स्टेटमेंट को अपलोड करना है !. 
  7. इसके बाद अपना एड्रेस प्रूफ को भी अपलोड करना है. !
  8.  Next, अब आपको आधार कार्ड और पैन कार्ड नंबर की सहायता से ekyc कंप्लीट करनी है और आधार कार्ड से लिंक मोबाइल नंबर से OTP को वेरीफाई करना है.!
  9. इसके बाद eNACH, Auto Debit emi से बैंकिंग डिटेल भरे जैसे Account No, IFSC Code. 
  10. अब Addhar E-kyc को कंप्लीट करे. 
  11. इसके बाद आप Physical Card या फिर Virtual Card को चुनना है. 

StashFin ऐप से लोन लेने के लिए  Document  कौन कौन से चाहिए 

StashFin ऐप से लोन लेने के लिए निम्नलिखित दस्तावेज होने चाहिए  

  1. एड्रेस प्रूफ (आधार कार्ड/वोटर आईडी/पासपोर्ट/ड्राइविंग लाइसेंस में से कोई एक) 
  1. पहचान प्रमाण (पैन आईडी) 

Important कुछ मामलों में, आपसे निम्नलिखित दस्तावेज़ मांगे जा सकते हैं 

  1. बैंक स्टेटमेंट 
  1. आईटीआर / जीएसटी पेपर 

लोन लेने की योग्यता/Eligibility 

  • StashFin क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए निम्नलिखित एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया है जो इस प्रकार है: 
  • आप भारत के नागरिक होने चाहिए. 
  • आपकी आयु 21 वर्ष से अधिक होनी चाहिए. 
  • आपके पास इनकम सोर्स होना चाहिए. 
  • आप सेल्फ एंप्लॉयड या फिर किसी कार्य में कार्यरत होने चाहिए. 
  • आपके पास एक एक्टिव बैंक अकाउंट होना चाहिए. 
  • आपका सिविल स्कोर अच्छा होना चाहिए. 
  • आपके पास आधार कार्ड से लिंक एक मोबाइल नंबर होना भी जरूरी है. 
  • आपके पास KYC डॉक्यूमेंट होने चाहिए जैसे आधार कार्ड, पैन कार्ड. 
StashFin

NOTE  

क्रेडिट कार्ड लोन लेने के लिए पहले आपको स्टैशफिन ऐप से पांच से छह बार लोन लेना होगा और फिर आपको ऐप के जरिए क्रेडिट कार्ड ऑफर किया जाता है. यदि आप लोन की री पेमेंट समय के अनुसार करते हैं तो आपको क्रेडिट लिमिट भी अच्छी मिलती है. 

लोन जमा करने की समय सीमा 

StashFin एक डिजिटल लेंडिंग प्लेटफार्म है जो इंस्टेंट लोन देने में सहायता करता है.इस लोन को आप अपनी मनपसंद चीजो को खरीदने के लिए अधिकतम 3 महीनों से लेकर 18 महीनों के लिए ले सकते हैं. और आप इस लोन को monthly किस्तों जमा कर सकते हैं. 

Interest Rate कितना लगेगा 

स्तश्फीन App से क्रेडिट कार्ड के लिए ! इंटरेस्ट रेट Minimum 11.99% to Maximum 59.99% वार्षिक ब्याज दर पर लोन ले सकते है। 

Stashfin Credit Line Card से लोन अप्लाई कैसे करे 

स्तश्फीन क्रेडिट कार्ड लोन को ऑनलाइन भुगतान के लिए (Minimum to Maximum) Rs.1,000 – Rs.5,00,000 तक ले सकते हैं. यह आपको बिना किसी Security के लोन को प्रदान करता है. शुरुआती समय में यदि आपका क्रेडिट स्कोर अच्छा नहीं है तो यह लोन आपको ₹1000 से भी कम लोन राशि प्रदान करता है 

लोन कौन कौन अप्लाई कर सकता है 

स्तश्फीन एक पेपरलेस ऑनलाइन सुविधा के द्वारा अपने ग्राहकों को लोन प्रदान करता है और इस लोन को भारत का हर व्यक्ति लोन के लिए अप्लाई कर सकता है इसके लिए उसकी आयु 21 साल से ज्यादा होनी चाहिए और उसके पास एलिजिबिलिटी, डाक्यूमेंट्स भी होने चाहिए. 

इसके द्वारा नौकरी पेशा करने वाले, छोटे दुकानदार, एक आम आदमी, Self Employed आदि अन्य लोग इस लोन को ऑनलाइन शॉपिंग के लिए ले सकते हैं. 

StashFin Credit Line Card Features 

StashFin Credit Line Card लोन की विशेषताएं निम्नलिखित है: 

  • न्यूनतम दस्तावेज पर लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 
  • ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यम से लोन के लिए अप्लाई कर सकते हैं. 
  • इससे द्वारा अपना कार्ड लोड करें और एटीएम से निकासी करने के लिए यूज कर सकते हैं. 
  • इसका का ऑनलाइन भुगतान, या किसी भी पीओएस पर स्वाइप करने के लिए इसका इस्तेमाल किया जा सकता है 
  • केवल आपके कार्ड पर लोड की गई राशि पर ब्याज का भुगतान करना होता है. 
  • आप ₹1,000 से ₹5,00,000 तक की क्रेडिट लाइन सीधे आपके क्रेडिट लाइन कार्ड या बैंक खाते में प्राप्त कर सकते हैं. 
  • लोन को चुकाने के लिए चुकौती अवधि 3 से 18 महीने दी जाती है 
  • न्यूनतम दस्तावेज़ीकरण, तत्काल स्वीकृति, और त्वरित संवितरण के साथ लोन प्रदान करता है. 
  • इसके द्वारा निःशुल्क क्रेडिट रिपोर्ट और क्रेडिट इतिहास विश्लेषण के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. 
  • StashFin कस्टमर सपोर्ट 24/7 घंटे देता है और आप ऑफिशियल वेबसाइट से लाइव चैट कर सकते हैं. 
  • इसकी री पेमेंट अपने मोबाइल से के द्वारा कर सकते है. 
  • सभी स्मार्टफोन में काम करता है जैसे Xiaomi, Oppo, Vivo, Samsung, Moto etc. 

Stashfin Credit Card Loan DOWNLOAD

जरुरी सूचना : हम केवल आवेदन: लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं ! और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं। 

About Rohan

Check Also

OctaFx Trading App मे Trading करके पैसे कैसे कमाए

OctaFx Trading App एक ऑनलाइन ट्रेडिंग करने की ऐप है। यह ऐप बहुत ही भरोसेमंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *