Mo Investor और Mo Trader मे क्या अंतर है ?

Mo Investor देश की सबसे बेहतरीन और फ़ास्ट ऐप्प  है ! यह अगर कोई नया इन्वेस्टर आता  है!  तो उसके साथ और पुराने इंन्वेस्टर का साथ कोई भेदभाव नहीं किया जाता है! बाजार का बदलते ट्रैंड को लेकर इन्वेस्टर अपना आप को भी जागरूक कर रहे है ! और ट्रेडिंग को लेकर अपनी जानकारी बढ़ा रहे है!

इस आर्टिकल मे हम मो इन्वेस्टर अप्प को लेकर सभी प्रकार की जानकारी दाना की कोशिश करेगा जो आपको आगे आना वाला टाइम ,मे ट्रेड करना मे मदद कर सके !
Mo Investor
IMAGE CR : MO INVESTOR

Mo Investor को लेकर कुछ जानकारी

मो इन्वेस्टर मे लॉन्ग टर्म को लेकर बहुत सारे नये प्लान है! जैसे (sip)  सिस्टेमेटिक इन्वेस्टमेंट प्लान जो की इन्वेस्टरों को कम से कम अमाउंट इन्वेस्ट करना मे सहयता प्रदान करता है! साथ ही इसमे प्राइस को लेकर अलर्ट और ट्रेडिंग रिपोर्ट जैसे कई और भी फीचर शामिल है !

Mo Investor ऐप्प मे बहुत से फीचर है जिनका हम लाभ उठा सकते है ! जैसे:

  • परसेंट टाइम मे चल रहे प्रॉफिट और लॉस का पता लगा सकते है
  • हम इसकी सहयता से चल रहे बहुत सारे म्यूच्यूअल  फण्ड मे भी इन्वेस्ट कर सकते है !
  • हम स्टॉक को ख़रीद और बेच सकते है !
  • रियल टाइम मे चल रहे अपडेट को देख सकते है
  • पोर्ट फोलियो को मैनेज कर सकते है

Mo Investor का चार्ज क्या है ?

इस  ऐप्प को  फ़ोन और लैपटॉप मे चलना के लिये किसी भी प्रकार के पैसा दाना की जरुरत नहीं है बस आपको इसके ब्रोकर के साथ एक डीमैट अकाउंट खोलना होगा !

Mo Investor ऐप्प को डाउनलोड कैसे करे ?

नये मौकों के बाद मोतीलाल ओसवाल के इस ऐप्प को सबसे बेहतरीन ट्रेडिंग ऐप्प माना गया है !

  •  जैसे की हम बता चुके है ये ऐप्प ios और एंड्रॉइड दोनों के लिये है !
  •  आप  प्ले स्टोर पर जाकर मो इन्वेस्टर को सर्च कर सकते है
  •  और इस ऐप्प को डाउनलोड करने के बाद इनस्टॉल और लॉगिन कर सकते है

Mo Investor मे लॉगिन कैसे करे

  1. अगर अपना ऐप्प डाउनलोड कर लिया है तो उसे इनस्टॉल करने के बाद आपको क्लाइंट id और पासवर्ड मिला होगा
  2. अब उसमे अपना  क्लाइंट id और पासवर्ड को डाले !
  3. और एंटर करने के बाद आप बिना किसी रूकावट के इन्वेस्ट कर सकते है

Mo Investor मे Refer  and Earn को लेकर क्या सुविद्या है ?

इस मोतीलाल ओसवाल ऐप्प कोअपने किसी भी दोस्त और रिश्तेदार को रेफर कर के आप पैसा कमा सकते है जैसे :

  • सबसे पहला इस ऐप्प मे लॉगिन करे !
  •   मेनू मे जाये लेफ्ट साइड तीन लाइन होगी उस पर क्लिक करे
  •  रेफर एंड earn के बटन पर क्लिक करे
  •  ऐप्प के बारे मे जानकारी देते हुए अपने दोस्त और रिश्तेदारों को शेयर करे आपको इसमे 1000 तक के इनाम मिल साकता है
Mo Investor
IMAGE CR : MO INVESTOR

Mo Investor और Mo Trader मे क्या अंतर है ?

मो ट्रेडर और मो इन्वेस्टर को लेकर बहुत सारे सवाल है! जिनका जवाब को बहुत सारे लोग जानना चाहते है जैसे की इन दोनों ऐप्प्स के बीच क्या अन्तर है और कौन सी ऐप्प सुरक्षित और सही है !

  •  मो ट्रेडर के नाम से आप पता लगा साकता है ! की यह सिर्फ़े उन ट्रेडर के लिया बनाया गया है जो शॉर्ट ट्राम
  • मे ट्रेडिंग करना चाहते है
  •  इस ऐप्प मे शॉर्ट टर्म मे इन्वेस्ट करने के लिया बहुत प्रकार की रणनीति है
  •  इस ऐप्प मे आपको चार्ट के साथ एक रिसर्च रिपोर्ट भी दे जाती है ताकि आप शॉर्ट टर्म मे ट्रेडिंग कर सके

मो इन्वेस्टर

  • मो इन्वेस्टर को लॉन्ग टर्म इन्वेस्टमेंट को ध्यान मे रख कर बनाया गया है !
  • इसमे आपको म्यूच्यूअल फंड्स और स्कीम्स और स्टोक्स को लेकर सभी प्रकार की जानकारी दी जाएगी
  • ऐप्प को डोनलोड करने के बाद कोई भी एनुअल या मंथली चार्ज देने की जरुरत नहीं होती
  • सिर्फ एक ही क्लिक मे फंड्स को ट्रांसफर कर सकते है !

MO INVESTOR

जरुरी सूचना  : हम केवल आवेदन, लोन, एनबीएफसी, बैंक, नौकरी, नई योजना के बारे में उनकी आधिकारिक वेबसाइट पढ़कर जानकारी देते हैं! और सभी चीजों का विश्लेषण करते हैं।

About Rohan

Check Also

OctaFx Trading App मे Trading करके पैसे कैसे कमाए

OctaFx Trading App एक ऑनलाइन ट्रेडिंग करने की ऐप है। यह ऐप बहुत ही भरोसेमंद …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *